विश्व युवा कौसल दिवस कार्यक्रम का आयोजन (अंग्रेजी विभाग एवं पीजीडीसीए)

विश्व युवा कौसल दिवस कार्यक्रम का आयोजन (अंग्रेजी विभाग एवं पीजीडीसीए)
Date: 16-07-2021
Session: 2020-2021

अंग्रेजी विभाग एवं पीजीडीसीए विभाग के संयुक्त तत्वाधान में "विश्व युवा कौसल दिवस " कार्यक्रम का आयोजन online किया गया ।
कार्यक्राम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमृता कस्तूरे ने छात्रो को विश्वयुवा कौशल दिवस की शुभकामनाये दी | उन्होंने  अपने संबोधन में कहा की युवाओ में कौशल विकास आत्मनिर्भरता की ओर पहला कदम है  |छात्र छात्रो  को अध्यन के साथ साथ अपनी रूचि के अनुसार विषय का चयन कर  स्वयं के कौसल का विकास करना चाहिए |  जिससे  उन्हें रोजगार  के बेहतर अवसर प्राप्त हो तथा  वे उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाते हुए दुसरो को भी रोजगार देने में सक्षम बने |  प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना  और मुख्मंत्री कौशल विकाश योजना के अन्तर्गर प्राप्त किये जाने वाले   सर्टिफिकेट की  जानकरी भी उन्होंने छात्र छात्रो   को दी | वर्तमान में कोरोना परिस्थितियों में भी  घर पर ही ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से  कौसल विकास से सम्बंधित छोटे छोटे  सर्तिफिकेट  कोर्स किये  जा सकते है |    उन्होंने प्रदेश स्तर पर , स्थानीय स्तर पर विभिन्न शासकीय कार्यक्रम जैसे नरवा गरूवा घुरवा  , बाड़ी तथा स्वसहायता समूह से जुड़कर कौशल विकास करने के लिए युवा छात्रों को प्रेरित किया । अंग्रेजी विभाग के छात्र कुलदीप ने  युवा उद्यमी बनने के लिए आवश्यक विभिन्न गुणों को निरंतर निखारने के साथ ही अपने जुनून एवं सपनों को साकार करने सतत प्रयास करने का संदेश दिया । पीजीडीसीए की छात्रा रीमा चक्रवर्ती ने युवाओ को सतत प्रयास करके कौसल निखारने का संदेश दिया । उष्मा साहू ने बताया कि युवाओं में ऊर्जा का स्रोत होता है इसे सकारात्मक उपयोग करके वे अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं छात्र टिकेंद्र ने शासन द्वारा संचालित कौशल विकास योजना के विभिन्न तकनीकी व गैर तकनीकी कौशल विकास के क्षेत्र के विषय में अपने विचार रखें। छात्रा तरणजीत कौर ने छात्रों को कौशल विकास के माध्यम से सक्षम बनाने का संदेश दिया। छात्र टिकेश्वर ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के विषय में अपने सकारात्मक अनुभव को साझा किया।  विश्व  युवा कौसल दिवस मनाने के उद्देश्य को बताया साथ ही छोटे-छोटे प्रयासों से अपने कौशल को बढ़ाने का संदेश दिया। छात्रा अंजलि जलछत्री ने एवं हिना साहू ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के IQAC प्रभारी डॉ मनीष कालरा ने  विश्व  युवा कौसल दिवस मनाने के उद्देश्य को बताया साथ ही छोटे-छोटे प्रयासों से अपने कौशल को बढ़ाने का संदेश दिया।  कार्यक्रम का  संचालन करते हुए अंग्रेजी विभाग के सहा. प्राध्यापक डाँ शीला विजय ने छात्रों को सतत आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन अतिथि प्राध्यापक गुरजीत कौर भाटिया ने  दिया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में ऑनलाइन उपस्थित थे

SUBSCRIBE YOUR MOBILE NUMBER
(महाविद्यालय के छात्राओं को महत्वपूर्ण सुचना प्रदान करने हेतु SMS and Mail अलर्ट सेवा प्रारंभ की गई है, अतः जिन छात्राओं को महाविद्यालय से SMS और Mail प्राप्त नही होता है, वे अपना रजिस्ट्रेशन करे)