डॉ. खूबचंद बघेल महाविद्यालय, भिलाई-3 महिला उत्पीड़न समिति द्वारा जागरूकता कार्यक्रम
Date: 10-12-2025
ब्रांड एंबेसडर्स ने ली सुरक्षित परिसर निर्माण की शपथ
उत्पीड़न मुक्त वातावरण हेतु छात्र-छात्राओं में बढ़ाई जागरूकता
भिलाई। डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई-3 में महिला उत्पीड़न समिति (POSH Committee) द्वारा “Prevention of Sexual Harassment (POSH)” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत शासन द्वारा आदेशित महिला उत्पीड़न समिति ने विभिन्न संकायों से तीन छात्राओं एवं दो छात्रों को ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया। इस अवसर पर शासन द्वारा प्रदत्त वीडियो एवं पीपीटी विद्यार्थियों को प्रदर्शित की गई, जिसमें वर्तमान परिस्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक सावधानियों एवं व्यवहारिक उपायों की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. भारती सेठी के प्रेरक संदेश के साथ हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को यह बताया कि बदलते सामाजिक परिदृश्य में उत्पीड़न से बचाव कैसे किया जा सकता है तथा आवश्यकता पड़ने पर शासन से किस प्रकार सहायता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने नवनियुक्त ब्रांड एंबेसडर्स को शपथ दिलाते हुए निष्ठा, जिम्मेदारी एवं पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।