महाविद्यालय में प्रवेश नियम एवं उप-नियम
(1) स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु दिये गए मार्गदर्शक सिध्दांत के तहत् पात्रता रखने वाले छात्र छात्राऐं महाविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है।
महाविद्यालय में प्रवेश हेतु छात्र छात्रायें पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को छोड़कर यदि छत्तीसगढ़ अथवा छत्तीसगढ़ के बाहर के विश्वविद्यालयों से परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रवेश हेतु आवेदन करते है, तो उन्हे संबधित विश्वविद्यालय से पात्रता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। इसके पश्चात् ही प्रवेश दिया जायेगा। इसी प्रकार यदि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर एवं सेन्ट्रल बोर्ड आॅफ सेकेण्डरी एजुकेशन नई दिल्ली द्वारा संचालित 10+2 (बारहवीं) परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य बोर्ड अथवा प्री-डिग्री यूनिवर्सिटी परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को भी पात्रता प्रमाण प्रस्तुत करने के पश्चात् ही प्रवेश दिया जावेगा।
पात्रता प्रमाण पत्र हेतु उन्हें समस्त परीक्षाओं की अंक सूचियों तथा उपाधि प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित फोटो प्रतियां विश्वविद्यालय भेजना होगा, आवेदन पत्र के साथ सेकेण्डरी तथा हायर सेकेण्डरी की अंक सूचियों की फोटोप्रति संलग्न करना आवश्यक है। उक्त आवश्यक कागजात के साथ फीस 40/- (चालीस रूपये मात्र) जमा करना आवश्यक होगा तथा विलम्ब से आवेदन प्रस्तुत करने पर 200/- (दो सौ रूपए मात्र) विलम्ब शुल्क लगेगा। जो नियमित छात्रों के लिए प्रवेश की तिथि समाप्त होते ही तथा अमहाविद्यालयीन छात्रो के लिए परीक्षा आवेदन पत्र पर जैसे ही विलम्ब शुल्क लागू होता है, उसी तिथि से विलम्ब शुल्क लागू हो जावेगा।
(2) सभी विद्यार्थी जो इस महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्ति के इच्छुक हो, अथवा वे उत्तीर्ण होकर आगामी कक्षा में प्रवेश पाना चाहते हो, इस विवरण पत्रिका के साथ संलग्न आवेदन पत्र को सम्पूर्ण रूप से भरकर कार्यालय में निश्चित तिथि तक प्रस्तुत करेंगे। अनुत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जावेगा। एक विषय में पूरक छात्रों को योग्यता के आधार पर भी प्रवेश दिया जा सकेगा। यदि विगत 3 वर्षो में कोई विद्यार्थी आंदोलन, हिंसा अथवा परीक्षा संबंधी अनुचित व्यवहार का दोषी हो तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
(3) प्रवेश पाने के लिए आवेदक का आवेदन पत्र स्पष्ट और सुबोध अक्षरों में स्वयं ही भरा जाना चाहिए और समस्त आवश्यक सूचनायें दी जानी चाहिए। प्रमाण पत्रादि एवं फोटो (यदि परिचय पत्र न हो तो) संलग्न कर संपूर्ण आवेदन - पत्र महाविद्यालय के कार्यालय में परीक्षाफल घोषित होने के बाद 15 दिवस के अन्दर या प्राचार्य द्वारा घोषित तिथि तक प्रस्तुत कर दिया जाना चाहिए। इसके बाद प्राप्त आवेदन पत्र विचारार्थ तभी स्वीकार किये जायेगें, जब स्थान रिक्त होगा। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि महाविद्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित कि जावेगी।
(4) शुल्क में संशोधन/समिति के निर्णयानुसार किया जा सकता है।
विद्यार्थियों को निम्न शुल्क जमा करना होगा।