राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई
डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 में राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई( 50 छात्राएं/ स्वयंसेवक) 2015-16 से प्रारंभ हुई इसकी कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर अल्पना देशपांडे सहायक प्राध्यापक गृह विज्ञान नियुक्त की गई, उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी का प्रशिक्षण (ETI) प्राप्त किया है।
राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य अनेकता में एकता ,आत्मनिर्भरता , परस्पर सहयोग, स्वावलंबन व भारत की आत्मा गांव से जुड़ना है।
नियमित गतिविधियों में परिसर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में सफाई, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, वृक्षारोपण, शिक्षा का प्रसार, जन-जागरूकता रैली का आयोजन, स्वास्थ्य जागरूकता एवं शिविरों का आयोजन नुक्कड़ नाटक एवं प्रदर्शनी का आयोजन कर लोगों को विभिन्न समसामयिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया जाता है वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को विभिन्न कार्यशाला में बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करता है ! बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए।
सत्र 2015-16 में 12 जनवरी 2016 से 16 जनवरी 2016 युवा कार्य व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 20वां राष्ट्रीय युवा उत्सव छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अल्पना देशपांडे एवं स्वयंसेवक कु. रश्मि यादव एवं कु. मंजुला साहू ने सहभागिता दी। विशेष शिविर गोद ग्राम औंधी में स्वच्छता एवं खुले में शौच मुक्त अभियान लक्ष्य को लेकर 21 से 27 जनवरी 2016 लगाया गया। उपलब्धि - स्वच्छता सर्वे कर एक निर्धन परिवार के घर कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयं के खर्च से एवं स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर शौचालय निर्माण किया जिससे संपूर्ण ग्राम वासियों में स्वच्छता हेतु खुले में शौच मुक्त अभियान हेत जागरूकता प्राप्त हुई। 2016-17 में नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ और बाल संरक्षण का लक्ष्य लेकर ग्राम सिरसा कला में 2 से 8 फरवरी 2017 शिविर लगाया गया। उपलिब्ध - बालमित्र परिकल्पना बेटी जन्मोत्सव उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों को दुर्गा शक्ति सम्मान दिया गया। 13 से 19 फरवरी 2017 को कर्नाटक स्टेट वूमेन्स यूनिवर्सिटी विजयपुर कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में कु. शर्मिला बिस्वास ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सत्र 2017-18 में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर दिनांक 30 सितंबर 2017 से 9 अक्टूबर 2017 तक आगरा में विश्वविद्यालय दुर्ग से कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अल्पना देशपांडे एवं स्वयंसेवक कु. पिंकी रिजोरियो शामिल हुई एवं 26 जनवरी 2018 को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में कु. पिंकी रिजोरियो शामिल होकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया। व्यक्तित्व विकास स्वच्छता अभियान पर्यावरण व कौशल उन्नयन लक्ष्य को लेकर ग्राम अछोटी में 5 फरवरी से 11 फरवरी 2018 जीवन विद्या पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता कौशल प्रशिक्षण उपलब्धियां प्राप्त की। सत्र 2018 -19 स्वास्थ्य जागरूकता स्वच्छता अभियान पर्यावरण व कौशल उन्नयन लक्ष्य को लेकर ग्राम सिरसा कला मैं 22 जनवरी से 28 जनवरी 2019 विभिन्न स्वास्थ्य शिविर नशा उन्मूलन पर्यावरण संरक्षण कौशल प्रशिक्षण उपलब्धियां प्राप्त की। सत्र 2019-20 व्यक्तित्व विकास स्वच्छता अभियान पर्यावरण व कौशल उन्नयन लक्ष्य के साथ ग्राम उम्दा 1 फरवरी से 7 फरवरी 2020 योग ध्यान पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता कौशल प्रशिक्षण उपलब्धियां प्राप्त की। सत्र 2020-21 कोविड-19 जागरूकता अभियान सत्र 2021 22 ग्राम सिरसा कला में नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, योगा लक्ष्य के साथ 5 से 11 मार्च 2022 श्रमिक नारियों का सम्मान पर्यावरण संरक्षण एवं योगा पर उपलब्धियां प्राप्त की शिविर में जाकर स्वयंसेवक सर्वे, प्रभात फेरी ,श्रमदान, बौद्धिक परिचर्चा पशु टीकाकरण ,रक्तदान शिविर , सिकल जांच शिविर, दंत जांच शिविर, आंख जांच शिविर, ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन एवं त्वचा जांच शिविर, एचआईवी एड्स जागरूकता, नशा मुक्ति अभियान, डिजिटल साक्षरता , आत्म सुरक्षा, यातायात सुरक्षा ,आपदा प्रबंधन, एनएसएस खेलकूद, ग्रामीण समस्याओं के समाधान पर प्रकाश विभिन्न कार्यशाला का आयोजन कर पेपर बैग्स, इको फाइल्स, मोमबत्ती, पायदान, मेहंदी, गोल्डन ग्रास, पेपर क्विलिंग व पेपर आर्ट, फूल बनाना, हस्तनिर्मित इको फ्रेंडली राखियां, दीया डेकोरेशन, नो पॉलीथिन हेतु जागरूकता, कपड़े के थैले का निर्माण, इको ब्रिक्स एवं उससे गमले बनाना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं स्वयंसेवकों द्वारा भोजन पकाने व मिलजुल कर रहने, खाने जैसी क्रियाएं आपसी तालमेल, परस्पर प्रेम, सुख दुख बांटने, सद्भाव व भाईचारे को बढ़ाती है जिसकी आज के समय में सबसे अधिक आवश्यकता है! प्रणेता स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति को आगे बढ़ाने, सशक्त बनाने व राष्ट्र निर्माण में उर्जा को लगाने हेतु एकजुट होकर कार्य करने के स्वप्न को साकार करने की दिशा में राष्ट्रीय सेवा योजना का योगदान अमूल्य है !
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई इस तरह राष्ट्र की विचारधारा से जुड़कर राष्ट्र के विकास व उत्थान में सहभागी एवं छात्राओं का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास करेगा।
विशेष कार्य-
(1) एनएसएस स्व सहायता समूह का निर्माण
(2) नारी शक्ति स्व सहायता समूह
(3) गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं अन्य रिकॉर्ड
(4) राज्य स्तरीय एवं विश्वविद्यालय स्तरीय शिविरों में हस्तकला प्रशिक्षण
(5) एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर पर स्टॉल सज्जा हेतु लगातार तीन वर्षों तक पुरस्कृत
(6) रेड रिबन क्लब का संचालन
(7) मतदाता नोडल अधिकारी
(8) दिव्यांगों के लिए संवेदनशील कार्य एवं इंडिया स्टार विश्व रिकॉर्ड
(9) गौ सेवा हेतु रेडियम बेल्ट एवं वृक्षों की सुरक्षा हेतु रेडियम
(10) कोविड-19 हेतु मास्क निर्माण वितरण सैनिटाइजर भाप मशीन वितरण वैक्सीनेशन
(11) विभिन्न प्रदर्शनी का आयोजन
CLIK HERE FOR GALLARY