बालक इकाई
राष्ट्रीय सेवा योजना (बालक बालिका इकाई)
डाॅ0 खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 दुर्ग
राष्ट्रीय सेवा योजना बालक इकाई का संचालन 2000 से ही शुरू है । इसके प्रथम कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 कुंजबिहारी शर्मा जी थे । उसके बाद 2003 से 2005 तक डाॅ0 शंकरनारायण घोष थे । 2005 जुलाई से 2013 तक डाॅ0 कुमार राकेश रंजन सिंह थे। 2013 से अब तक प्रशिक्षित कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार ठाकुर के द्वारा संपादित किया जा रहा है । छात्र/छात्रा इकाई में 100 स्वयं सेवक प्रतिवर्ष लिये जाते है।
राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाना होता है । सेवा परमोधर्म इसका मुख्य उददेश्य है । इसका सिद्धांत वाक्य (मोटो) ‘‘मैं नहीं आप है । नाहं वै भवान’’ यह बसुधैव कुटुम्बक का सार तत्व है । इसके तहत छात्रों को यह बताया जाता है कि स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ युवा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र परस्पर मिलने पर जय हिन्द का घोष करते हैं । राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानंद जी है । उन्होंने समस्त मानव जाति को उद्बोधित करते हुए कहा था कि ‘‘उठो जागो अब तब तक न रूको जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाय’’ । वे समस्त मानव जाति को परमात्मा का ही अंश मानते हैं । स्वामी विवेकानंद जी शिव अवतारी हनुमान जी की सेवा भावना से अत्यधिक प्रभावित थे । राष्ट्रीय सेवा योजना ने ही सेवा परमोधमर्ः को हूबहू अपनाया है ।
सत्र 2015-2016 में छात्र छात्रा इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा धर्म के तहत महाविद्यालय में डेंगू मलेरिया उन्मूलन का कार्यक्रम चलाया गया । 21.11.2015 से 08.11.2015 तक नारधी गाॅव में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर आयोजित किया गया । इस अवसर पर गाॅव के गरीब बच्चों को जूता, मोजा, उत्तर पुस्तिका, पेंसिल बाॅक्स प्रदाय किया गया । 12.01.2016 से 16.01.2016 तक राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान द्वारा 40 छात्रो को रोजगार मूलक (कौशल विकास) का प्रशिक्षण दिया गया । इसके साथ ही प्राचार्य डाॅ0 राधा पाण्डेय के निर्देशानुसार वर्ष भर स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया गया। डाॅ0 खूबचंद बघेल जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्रीय विधायक श्री सांवला राम डाहरे जी उपस्थित हुए थे । 2016-17 में स्वामी विवेकानंद जयंती, सुभाषचंद जयंती, डाॅ0 खूबचंद जयंती, संत कबीर जयंती के अवसर पर हिन्दी विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के द्वारा भाषण प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता के साथ ही डाॅ0 राधा पाण्डेय की अध्यक्षता में कवि गोष्ठी आयोजित की गई । 2016-17 में 7 दिवसीय कैम्प का आयोजन नारधी गाॅव में 24.01.2017 से 30.01.2017 तक हुआ । इस समय छात्रों ने गाॅव के तालाब को, गाॅधी चबूतरा को, गाॅव के भीतरी क्षेत्र में नालियों को ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत सफाई की । इसके साथ ही लोगों ने जन जागरूकता हेतु रैली भी निकाली। इनका उद्देश्य खुले में शौच से मुक्ति, डेंगू उन्मूलन, मलेरिया से बचाव था । छोटे बच्चों में संक्रमण न फैले इस हेतु मिडिल स्कूल के बच्चों में स्वच्छता के साथ ही सावधानी, जनजागरूकता को बढ़ावा देना था । कैम्प के दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा जनमानस को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने का संदेश दिया । 2016-17 में हिन्दी पखवाड़ा मनाते हुए एन0एस0एस0 के छात्रों ने कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार ठाकुर एवं डाॅ0 राधा पाण्डेय के समक्ष स्वच्छता ही सेवा एवं पर्यावरण को केन्द्रीत कर काव्य पाठ किया । 2017-18 के सत्र में एन0एस0एस0 छात्रों ने युवा उत्सव का कार्यक्रम चलाया । उन्होंने स्वामी विवेकानंद के सिखाये पथ पर चलते हुए ‘सेवा परमो धर्मः’ मंत्र के प्रतिपालन एवं अनुगमन का व्रत लिया। 01.09.2017 को महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ ही एन0एस0एस0 छात्रों के साथ कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार ठाकुर ने गाजर घास के उन्मूलन के साथ स्वच्छ भारत स्वच्छ मन का संदेश दिया । 12.02.2018 को कार्यक्रम अधिकारी एवं छात्रों ने वृक्षारोपण एवं स्वच्छता ही सेवा कार्य को बेहतर तरीके से संचालित किया । 21.09.2017 को एन0एस0एस0 छात्रों ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा देते हुए पेड़ लगाओ पानी पाओ का मनभावन नारा दिया । 21.09.2017 को इस कार्यक्रम में डाॅ0समरेन्द्र सिंह पदेन सचिव एन0एस0एस0 ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए छात्रों को पर्यावरण जागरूकता का सत संदेश दिया । 13.10.2017 को अहिवारा के विधायक की गरिमामयी उपस्थिति में वृक्षारोपण के कार्यक्रम के साथ ही स्वागत किया गया। 19.01.2018 से 25.01.2018 तक नारधा गाॅव में 7 दिवसीय कैम्प का आयोजन हुआ। इस वर्ष डागेश्वर साहू दलनायक के नेतृत्व में एन0एस0एस0 के छात्रों ने ग्रामीण जनता के बीच जाकर पल्स पोलिया टीकाकरण, स्त्रियों के स्वास्थ्य की जाॅच एवं सुझाव के साथ ही डेंगू मलेरिया उन्मूलन के जनजागरूकता रैली निकाली । इस वर्ष स्वच्छता एवं पर्यावरण को विशेष महत्व दिया गया ।
2018-2019 के सत्र में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ के तहत स्वच्छ भारत इन्टर्नशीप कार्यक्रम को डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार ठाकुर के द्वारा 07.07.2018 से 31.07.2018 तक नारधी गाॅव में सफलतापूर्वक चलाया गया । इसमें 20 छात्रों ने भाग लिया । इसके लिए पूर्व दलनायक धर्मेन्द्र साह,ू डागेश्वर साह,ू विमल साहू के साथ सभी छात्रों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महती कार्य किया । इसमंे डेंगू उन्मूलन, मलेरिया उन्मूलन, खुले में शौच, तालाब एवं कुॅए की सफाई, स्वच्छ घर स्वच्छ परिवार का नारा दिया । 2018-2019 में नारधी गाॅव में डाॅ0 ज्योतिरानी सिंह प्राचार्य, डाॅ0 अमृता कस्तूरे, डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार ठाकुर, डाॅ मनीष कालरा, एवं प्रो0 दिलीप राज श्रीवास्तव के नेतृत्व में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम से संबंधित वृत चित्र दिखाया गया एवं वृक्षारोपण किया गया । 2018-2019 के सत्र में सात दिवसीय कैम्प 22.01.2019 से 28.01.2019 तक नारधी गाॅव में आयोजित किया गया । इसमें छात्रों ने गाॅव के महत्वपूर्ण क्षेत्रों की साफ सफाई, जनजागरूकता रैली के साथ ही बच्चों को जागरूक करने के उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया । इस सात दिवसीय कैम्प के तहत सिकलसेल, एड्स, मतदाता जनजागरूकता, पल्स पोलियों से संबंधित जानकारी दी गई । 2019-2020 के सात दिवसीय कैम्प के दौरान छात्रों ने नशामुक्ति अभियान, डेंगू के रोकथाम अभियान के साथ ही स्वच्छता ही सेवा का कार्यक्रम बेहतर तरीके से चलाया । विगत चार पाॅंच वर्षों के दौरान केम्प के साथ ही माविद्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा एवं जनजागरूकता पर विशेष बल दिया गया ।
विशेष कार्य:
1. 2015-16 में श्री राजीव गांधी
2. नारधी कैम्प में जूता, मोजा, पेंसिल, काॅपी गरीब बच्चों को दिया गया ।
3. लगातार महाविद्यालय एवं गोदग्राम में जन जागरूकता एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
4. जुलाई, अगस्त माह में पर्यावरण दिवस एवं वृक्षारोपण
5. नारधी गाॅव में रेडक्रास द्वारा नेत्र प्रशिक्षण एवं रक्त जाॅच शिविर का आयोजन
6. मोटर पम्प का दान नारधी स्कूल हेतु
7. पंखा का दान नारधी स्कूल में छात्रों के लिए
8. महाविद्यालय परिसर की वर्ष भर सफाई
9. पर्यावरण सुरक्षा हेतु गाजर घार का उन्मूलन
10. कोविड-19 के तहत वसुन्धरा नगर, पदुमनगर, नारधा, नारधी औंधी के छात्रों द्वारा मास्क का वितरण एवं जनता को जागरूक रहने का परामर्श ।
11. टीकाकरण अभियान में सभी जन-मन को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया गया
12. योग दिवस पर ईश्वरीय शक्ति आत्म शक्ति के उत्थान हेतु आत्म जागरण का सत संदेश ।