Introduction परिचय महावद्यालय में रेसक्रॉस की इकाई कायर्रत है। रेडक्रॉस विश्व में सेवा और मानवीयता का कार्य करने वाली सबसे बड़ी संस्था है. भारत में रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना 1920 में की गयी थी। तब से मानव मूल्यों को स्थापित करने और वंचितों की मदद करने का कार्य सेवाभाव से किया जा रहा है. महाविद्यालय में रेडक्रॉस सोसाइटी का कार्य भी इन्ही उद्देश्यों के लिए समर्पित है. महाविद्यालय में रेडक्रॉस सोसाइटी के बैनर में मेडिकल चेकअप कैंप , आँखो का परिक्षण और अनाथालय की मदद का कार्य किया जा रहा है. छात्र सेवा भाव से कार्य करने रेडक्रॉस इकाई में संपर्क कर सकते हैं.